जैसे जैसे सर्दी दस्तक दे रही है, वैसे वैसे कोहरा भी बढऩे लगा है, ऐसे में रात्रिकालीन बसों के संचालन में दिक्कत आती है लेकिन इस बार प्रबंध निर्देशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि कोहरे के चलते यात्रियों से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बसों में कोहरे से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लें । बसों में मल्टी परपस बल्ब लगाया जा रहा है जो कोहरे में बसों के संचालन को आसान बनायेगा और सामने से आ रहे वाहन को भी देख सकेगा ।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी किया है कि बसों में 24 वाट का एमपीबी ( मल्टी परपस बल्ब) लाइट लगायें ताकि चालक को बस चलाने में कोई सुविधा नहीं हो । इसके अलावा मुख्य शीशे का वाइपर, ढीले शीशों की कसाई आदि सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लें। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई बस बिना वाइपर या बिना विशेष लाइट के मिली तो संबंधित डिपो के अधिकारियों से सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जाएगी ।
मल्टी परपस बल्ब सभी बसों के हेड लाइट में लगवाया जा रहा है, ये बल्ब 100 मीटर तक कोहरे को काट देता है और सामने से आने वाले वाहन कोभी दिखा देता है कि कोई वाहन सामने से आ रहा है । उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरिक्षत गंतव्य तक पहुचाना परिवहन की जिम्मेदारी है । इससे पहले रात्रिकालीन बसों में करीब 30 प्रतिशत बसों को भीषण कोहरे के कारण निरस्त करना पड़ता था लेकिन इस बार प्रयास होगा कि कोई बस कोहरे के कारण निरस्त नहीं की जाए ।
अतुल जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन कानपुर परिक्षेत्र
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी किया है कि बसों में 24 वाट का एमपीबी ( मल्टी परपस बल्ब) लाइट लगायें ताकि चालक को बस चलाने में कोई सुविधा नहीं हो । इसके अलावा मुख्य शीशे का वाइपर, ढीले शीशों की कसाई आदि सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लें। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई बस बिना वाइपर या बिना विशेष लाइट के मिली तो संबंधित डिपो के अधिकारियों से सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जाएगी ।
मल्टी परपस बल्ब सभी बसों के हेड लाइट में लगवाया जा रहा है, ये बल्ब 100 मीटर तक कोहरे को काट देता है और सामने से आने वाले वाहन कोभी दिखा देता है कि कोई वाहन सामने से आ रहा है । उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरिक्षत गंतव्य तक पहुचाना परिवहन की जिम्मेदारी है । इससे पहले रात्रिकालीन बसों में करीब 30 प्रतिशत बसों को भीषण कोहरे के कारण निरस्त करना पड़ता था लेकिन इस बार प्रयास होगा कि कोई बस कोहरे के कारण निरस्त नहीं की जाए ।
अतुल जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन कानपुर परिक्षेत्र